नरेन्द्र दामोदरदास मोदीजी..
सुबह 3.30 पर यह बन्दा दुबई से आता हे और प्रातः 10 बजे बिहार पहुँच जाता है कल 90 मिनिट की नान स्टॉप स्पीच के बाद आज आरा (बिहार) में 50 मिनिट का जोशीला भाषण और बिहार के लिए 1,65,000 करोड़ के पैकेज़ की घोषणा, तेज बारिश के पानी में भी 2,00,000 लोगो का मोदीजी को सुनना यहाँ से चलकर सहरसा (बिहार) की अगली रैली को दोपहर 02 बजे संबोधित करना यहाँ से जाकर रात 08 बजे दिल्ली में स्टार्ट अप योजना की एक जरुरी मीटिंग में उपस्थित होना यह एक साधारण मानव के बस की बात नही है भाई ।बन्दे में दम है । यह मानव नहीं महामानव है यार ।
इस युग में कोई सुदर्शन चक्र लेकर नहीं आएगा जालिमो । अवतार पुरुष के रूप में मोदी हमारे सामने है । पहचान सको तो पहचान लो नहीं तो बाद में सर धुनते रहना ।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.