पाकिस्त्तान में हिन्दुओ की स्थिति दयनीय है. पाकिस्तान में 1947 में कुल आबादी का 25 प्रतिशत हिंदू थे। अभी इनकी जनसंख्या कुल आबादी का मात्र 1.6 प्रतिशत रह गई है। पांच वर्ष पूर्व पाकिस्तानी हिन्दुओं का एक जत्था धर्मंयात्रा वीजा पर भारत आया था लेकिन वो वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहते थे फिर उसके बाद एक एक करके कई जत्थे अपनी चल अचल संपत्ति छोड़कर भारत आते गये और शरणार्थी की तरह जीवन गुजारा.. इस वीडियो में देखिये पाकिस्तान में हिन्दुओ की क्या हालत है ..
पाकिस्तानी हिन्दुओ के लिए मोदी सरकार अब प्रॉपर्टी खरीद सकने व् बैंक अकाउंट खुलवाने जैसे अधिकार देने के बारे में योजना बना रही है अगले पेज पर पढ़ें मोदी सरकार की पूरी योजना
भारत में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी हिन्दुओं को राहत देने के लिए कई कदम उठाए जाने वाले हैं। इनमें भारतीय नागरिक के तौर पर रजिस्ट्रेशन के लिए फीस को भी 15 हजार रुपए से घटाकर 100 रुपए करने का प्रस्ताव है
भारत में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी हिन्दुओं को जल्द ही संपत्ति खरीदने का अधिकार मिलेगा, बल्कि वे बैंक अकाउंट भी खुलवा सकेंगे। वे पैन कार्ड और आधार कार्ड भी बनवा सकेंगे। मोदी सरकार इन लोगों को खास सुविधाएं देने की दिशा में काम कर रही है।
Post a Comment